एडमीशन का सवालः दाख़िले की दौड़ में जो पीछे छूट गए

भारतीय रुपए के साथ-साथ भारत के कॉलेजों में मिलने वाले नंबरों की भी कीमत दिनों दिन गिरती जा रही है. उसकी साख को भी बट्टा लग रहा है. किसी समय पर 60 और 70 फसीदी नंबर पाने वाले ख़ुशी से लड्डू बांटते थे. आज तो उनको एडमीशन के लाले पड़े हुए हैं. गांव और शहर के बच्चों को कोचिंग वाले सपना दिखाते हैं. बचपन बीतने के पहले उनको स्कूल में दाख़िला करवा दिया जाता है.
ऊपर से हर बार क्लॉस में आगे रहने का दबाव बनाया जाता है कि अगर आगे नहीं रहे तो तमाम उपहार नहीं मिलेंगे और बात बंद करने की धमकी अलग से…..कैसे लोभी माता-पिता की कहानियां लिख रहे हैं हम.
कभी बस्तों के बोझ तले बचपन दब रहा था तो सुप्रीम कोर्ट तक बात पहुंची. बस्तों का बोझ तो दूर करने की कोशिश में बच्चों के विषय बढ़ते जा रहे हैं. उनको न तो ढंग से हिन्दी सिखाई जाती है, न अंग्रेजी, ऊपर से आगे जाकर धीमे सीखने वाले का ठप्पा अलग लगा देते हैं. उसका खामियाज़ा आने वाले सालों में भुगतते हैं. जब उनके वरिष्ठ साथी कहते हैं कि बीए-एम ए हो गया और अभी मात्रा लगाना तक नहीं सीखे…नकल मारने के अलावा खुद से लिखना नहीं सीखे. लिखने के नाम पर बहुत सारे लोग डरते हैं.
अगर तमाम प्रोफेसरों को पेपर देकर परीक्षा में बैठाया जाय तो दावे के साथ कहा जा सकता है कि वे बच्चों से भी कम नंबर लेकर आएंगे. वे तो अपना विषय ही नहीं संभाल पाते, इतने सारे विषय और सवालों को कौन संभालेगा? असल मामला तो यह है कि वे ऐसा काम कर रहे हैं जिसमें उनका खुद का भरोसा नहीं है. अगर चार साल वाले पाठ्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय के प्रोफेसर तैयार नहीं हैं तो उसका क्रियान्वयन कैसे होगा…? आधे-अधूरे मन से होगा. परिणाम भी वही ढाक के तीन पात रहने वाले हैं. जब भेदभाव की नींव पर प्रवेश हो रही है तो आगे की तरक्की भी भेदभाव की चासनी में लिपटी हुई होगी.
भेदभाव की मानसिकता से ओतप्रोत लोगों से समता भरे व्यवहार की अपेक्षा कितनी सही है? जिस चीज़ को किसी ने खुद अपने जीवन में कभी महसूस नहीं किया उसे वह किसी और को क्या देगा? ऐसे ही आगे बढ़ रहा है अपना भारतीय समाज. वस्तुनिष्ठता से देखने वाले खूब समझते हैं. लेकिनव राष्ट्रवाद के चश्मे से देखने वालों को तो अभी भी सोने की चिडिया दिखाई देती है. दूध और दही की नदिया दिखायी देते हैं. दूध-दही देखने से मन को खुशी को मिलती है. अगर वह भी देखना छोड़ दें तो मन की ख़ुशी भी मारी जाय. वर्तमान दौर में ही नज़रिए और साफ नज़र की बहुत जरुरत है, अग सच देखने, समझने और जानने की जिज्ञासा को बचाए-बनाए रखना है.
थोपे गए काम के क्रियान्वयन को देखना दिलचस्प होगा.विकास और रोज़गार के लिए शिक्षा को टूल के रुप में देखने की स्थिति सतह पर आ गई है. बहुत-बहुत शुक्रिया अपने विचार साझा करने के लिए…अभी तो एडमीशन के साथ सत्र के दौरान नए-नए सवालों के लिए तैयार रहिए…शिक्षा का कॉमनवेल्थ खेल शुरु हो गया है.
थोपे गए काम के क्रियान्वयन को देखना दिलचस्प होगा.विकास और रोज़गार के लिए शिक्षा को टूल के रुप में देखने की स्थिति सतह पर आ गई है. बहुत-बहुत शुक्रिया अपने विचार साझा करने के लिए…अभी तो एडमीशन के साथ सत्र के दौरान नए-नए सवालों के लिए तैयार रहिए…शिक्षा का कॉमनवेल्थ खेल शुरु हो गया है.
अगर चार साल वाले पाठ्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय के प्रोफेसर तैयार नहीं हैं तो उसका क्रियान्वयन कैसे होगा…? ……….यही मैं भी सोच रहा था। शिक्षा की वास्तविक बातें पिछड़ गईं हैं, और ही और अव्यावहारिक फैसले शिक्षा के बारे में लिए जा रहे हैं। बहुत अच्छा विश्लेषण परोसा है आपने।
अगर चार साल वाले पाठ्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय के प्रोफेसर तैयार नहीं हैं तो उसका क्रियान्वयन कैसे होगा…? ……….यही मैं भी सोच रहा था। शिक्षा की वास्तविक बातें पिछड़ गईं हैं, और ही और अव्यावहारिक फैसले शिक्षा के बारे में लिए जा रहे हैं। बहुत अच्छा विश्लेषण परोसा है आपने।