5 अहम बदलाव से शिक्षक करें नए साल 2016 का स्वागत!!
सभी शिक्षक साथियों को नए साल 2016 की ढेर सारी मुबारकबाद। नया साल आप सभी के जीवन में उमंग, उल्लास और सार्थकता के अनगिनत लम्हे लेकर आए। निराश करने वाली परिस्थितियों में भी आपका हौसला डिगे नहीं। आप निरंतर आगे बढ़ते रहें।
अपने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ने, लिखने, सोचने, समझने और सवाल करने के जरूरी कौशलों से मजबूत बनाते रहें। ताकि वे अपने रोज़मर्रा के जीवन में आने वाली चुनौतियों का सहजता के साथ सामना कर सकें।
अपने स्कूली जीवन के बाद वे आपको ऐसे शिक्षक के रूप में याद करें, जिन्होंने उनकी ज़िंदगी को रास्ता दिया। अपने ऊपर भरोसा करना सिखाया है। अपने फ़ैसलों पर अडिग रहना सिखाया है। नए साल का स्वागत नए संकल्पों के साथ करें। तो पहला संक्लप है कि उन कामों को ख़ुशी के साथ करना जिनको करने में आपको परेशानी महसूस होती है।
बच्चों से सीखते रहें, ज़िंदगी ख़ुशियों से भरी रहेगी
आपकी भूमिका है महत्वपूर्णः
कक्षा के सभी बच्चों पर ध्यान देंः
इस लेख के बारे में अपनी टिप्पणी लिखें