यूपी बोर्ड 2018: 6 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा, देखिए टाइम टेबल
उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड के परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके मुताबिक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की शुरूआत 6 फरवरी से होगी, जो 10 मार्च तक चलेगी।
इस बार हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी को समाप्त होगी। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 10 मार्च को समाप्त होगी।
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया। उन्होंने कहा, “1990 के बाद पहली बार परीक्षाएं इतनी जल्दी कराई जा रही हैं। तारीखों की घोषणा पहले से होने से परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल रहा है।”
साल 2018 की परीक्षा और आँकड़े
यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 67 लाख 29 हजार 540 है। हाईस्कूल में 37,12,508 परीक्षार्थी हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 30,17,032 परीक्षार्थी हैं। इस बार की परीक्षा में नकल विहीन परीक्षा के मद्देनज़र 75 में से 50 ज़िलों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसमें फैजाबाद, बाराबंकी, गोण्डा, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर इत्यादि शामिल हैं
हाईस्कूल की परीक्षा सुबह की पाली में 7.30 से 10.45 तक होगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5.15 तक चलेगी।
यहां क्लिक करके देखें हाईस्कूल/इंटरमीडिएट का पूरा टाइम टेबल।
इस लेख के बारे में अपनी टिप्पणी लिखें