10 बातें शिक्षक जरूर जानें अपने बच्चों के बारे में
- आपके विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की पारिवारिक पृष्ठभूमि क्या है?
- आपकी कक्षा या स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे किसी परेशानी से तो नहीं गुजर रहे हैं?
- बच्चे का अन्य बच्चों के प्रति व्यवहार कैसा है?
- बच्चों को कौन से विषय बेहद पसंद हैं?
- किस विषय में उनको मुश्किल पेश आती है?
- बच्चों के शौक और रूचियों के बारे में जानना भी एक शिक्षक को काफी मदद करता है।
- बच्चों की बतौर शिक्षक आपसे अपेक्षाएं क्या हैं?
- बच्चों के सपने क्या हैं और वे अपने जीवन में क्या बनना और करना चाहते हैं?
- आपके विद्यालय के बच्चों को कौन सी बातें प्रेरित करती हैं?
- बच्चों के बीच एक-दूसरे का सहयोग करने की भावना का विकास करके, उनको एक—दूसरे से सीखने या पियर लर्निंग के जरिये ख़ुद से विकसित होने का अवसर दिया जा सकता है।
सराहनीय