शिक्षक प्रोत्साहन सिरीजः ‘कक्षा में हिन्दी वाली शिक्षिका के आते ही बच्चे खुश हो जाते हैं’

नित्या ठाकुर अभी दूसरी कक्षा में पढ़ रही हैं। उन्होंने अपनी हिन्दी की शिक्षिका को धन्यवाद कहा है। वे लिखती हैं, ” नित्या ठाकुर, संत जोसेफ स्कूल, बाँका में दूसरी कक्षा की छात्रा हूँ। पहली कक्षा में मुझे हिन्दी शिक्षिका के रूप में मैडम अभिलाषा मिली। उनके खक्षा में आते हैं बच्चे खुश हो जाते और मैं सबसे अधिक। मैं बहुत शरारती थी। लेकिन उन्होंने मुझे कभी नहीं डांटा। वो सबसे प्यार से बात करतीं थी। मुझे उनसे सवाल करने में डर नहीं लगता था। कहानियों और किताबों का पाठ रोचक तरीकों से करवाती थीं। उनके समझाने के तरीके से मुझे हिन्दी पढ़ने में कोई परेशानी नहीं हुई।”
(आज एजुकेशन मिरर के फ़ेसबुक पेज़ और ट्विटर हैंडल से जुड़ सकते हैं। इसके साथ ही साथ वीडियो कंटेंट व स्टोरी के लिए एजुकेशन मिरर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। आप भी एजुकेशन मिरर के लिए अपने लेख educationmirrors@gmail.com पर भेज सकते हैं। )
Very nice