शिक्षा का अधिकारः बच्चे का मुफ़्त में दाखिला शहर या गाँव के निजी स्कूल में कैसे कराएं?
क्या आपके घर में ३ से ६ वर्ष की आयु के बच्चें हैं ? अगर हाँ, तो जानिए शहर या गाँव के निजी स्कूल में मुफ्त में उनका दाखिला कैसे कराएं।
यह एक सरकारी योजना है जिसके अंतर्गत सभी प्राइवेट स्कूलों को नर्सरी और कक्षा 1 के अपने 25 प्रतिशत सीटों पर अलाभित व दुर्बल वर्ग के बच्चो को मुफ्त दाखिला देना होता हैं| शिक्षा का अधिकार जिसके अंतर्गत दुर्बल और अलाभित समूह के बच्चे जिनके परिवार की मासिक आय 1 लाख से काम हो वो अपने वार्ड / ग्राम पंचायत के प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त दाखिला प्राप्त कर सकते हैं | यह एक सरकारी योजना है जिसका लाभ उठाते हुए नर्सरी या कक्षा 1 में अपने बच्चे का मुफ़्त दाखिला करा सकते है। आठवीं कक्षा तक फीस इत्यादि का खर्च अभिभावकों को नहीं उठाना पड़ेगा।
किन डाक्युमेंट्स की होगी जरूरत?
आइये आपको बताते है की किस वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकते है तथा उसके लिए किन-किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी|
1. अलाभित समूह | 2. दुर्बल वर्ग | |
योग्यता | अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जन जाति (ST),
विकलांग / विधवा पेंशन प्राप्तकर्ता निराश्रित / बेघर / निःशक्त बच्चा |
वार्षिक आय 1 लाख से कम |
आवश्यक दस्तावेज | 1. निवास प्रमाण पत्र – वोटर कार्ड /
राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / बैंक पासबुक आदि (कोई एक) |
1. निवास प्रमाण पत्र – वोटर कार्ड /
राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / बैंक पासबुक आदि (कोई एक) |
2. जाति प्रमाण पत्र / पेंशन पासबुक /
विकलांग प्रमाण पत्र (कोई एक) |
2. आय प्रमाण पत्र अथवा कार्ड | |
3. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र* | 3. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र* |
*नगर निगम का प्रमाण पत्र / अस्पताल का कार्ड / आंगनवाड़ी का कार्ड / कचहरी से बना शपत पत्र (अफिडेविड) (कोई एक)
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 जुलाई, 2019
अधिक जानकारी के इन नंबरों पर संपर्क करें –
राइटवॉक फाउंडेशन – 6392553871 / 7887060587
सारस फाउंडेशन – 01139595850
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो ऑफलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करे तथा फॉर्म भरने के बाद उसे बेसिक शिक्षा अधिकारी या खंड शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में जमा करें|
ग्रामीण क्षेत्र हेतु फॉर्म डाउनलोड करें – http://rte25.upsdc.gov.in/Noticeboard/Rural%20Application.pdf
अगर आप शहरी क्षेत्र से है तो ऑनलाइन आवेदन करे| आवेदन करने के लिए पोर्टल का लिंक:
आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया :
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेब पोर्टल पर मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करे एवं यूजर मैनुअल की मदद से ई – फॉर्म भरे।
- आप अपने वार्ड (ward) के किसी भी मान्यता प्राप्त, गैर अल्पसंख्यक प्राइवेट स्कूल का नाम भर सकते है।
- यदि आप एक से अधिक प्राइवेट स्कूलों के नाम देना चाहते है तो फॉर्म में सारे स्कूलों के नाम प्राथमिकता के हिसाब से भरे। उदाहरण के लिए
- पहली प्राथमिकता का स्कूल 2) दूसरी प्राथमिकता का स्कूल 3) तीसरी प्राथमिकता का स्कूल
- उसके पश्चात समय समय पर एस0एम0एस0 (SMS) के माध्यम से आवेदनहेतु जानकरी दी जाएगी।
यदि किसी कारणवश ऑनलाइन आवेदन न कर सके, तो आप अपने शहर के बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) दफ्तर से संपर्क करें।
(आप एजुकेशन मिरर को फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो कर सकते हैं। वीडियो कंटेंट व स्टोरी के लिए एजुकेशन मिरर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। )
Sir meri beti ka admission 2017me hua tha lekin scholarship nahi mili aaj tak mob no DP Singh 9557897460