Trending

विश्व माहवारी दिवस: ‘दिन आज तुम्हारा है’

neha

दिन आज तुम्हारा है,
इसे खुल कर स्वीकार करो,
अपने ही खून को गन्दा कहकर,
ना इसका तिरस्कार करो।
आँखे खोलो और उठ बैठो,
अब अपनी तुम पहचान करो।
बात तुम्हारे अस्तित्व की है,
इस दिन पर अभिमान करो।

– नेहा गौतम

विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस- 28 मई 2020

( नेहा गौतम उत्तर प्रदेश में माहवारी स्वच्छता के मुद्दे पर जागरूकता और समाधान को लेकर तीन सालों से काम कर रही हैं। वर्तमान में टाटा ट्रस्ट्स के साथ काम कर रही हैं। एजुकेशन मिरर के लिए अपनी स्टोरी भेजें Whatsapp: 9076578600 पर, Email: educationmirrors@gmail.com पर।)

इस लेख के बारे में अपनी टिप्पणी लिखें

%d