जीवंत और सक्रिय पुस्तकालय: लाइब्रेरी एजुकेटर्स कोर्स (एल.ई.सी.) में करें आवेदन
पुस्तकालय में किस तरह की किताबें होनी चाहिए? किताबों का उपयोग करते हुए बच्चों के साथ कैसे पठन गतिविधियों का संचालन करना चाहिए? बाल साहित्य को पूर्व-प्राथमिक शिक्षा और विद्यालयी शिक्षा के क्षेत्र में कैसे उपयोग करें? बच्चों के भीतर पढ़ने की आदत का विकास कैसे करें? समझ के साथ पढ़ना सिखाने की यात्रा में पुस्तकालय का उपयोग कैसे करें? क्या इस तरह के सवाल आपके मन में आते हैं और आप इन सवालों के समाधान की यात्रा पर चलना चाहते हैं? अगर आपका जवाब हाँ है तो तो टाटा ट्रस्ट्स के पराग इनीशिएटिव द्वारा संचालित लाइब्रेरी एजुकेटर्स कोर्स आपके लिए काफी उपयोगी है। तो आवेदन करें 2023 के हिन्दी माध्यम से संचालित किये जाने वाले ‘लाइब्रेरी एजुकेटर्स’ कोर्स के लिए नीचे दिए गये गूगल फॉर्म पर क्लिक करके
क्लिक करें: लाइब्रेरी एजुकेटर्स कोर्स 2023 के गूगल फॉर्म का लिंक
पराग इनिशिएटिव द्वारा आयोजित लाइब्रेरी एजुकेटर्स कोर्स (एल.ई.सी. ) के 9वें बैच के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं! एल.ई.सी अपनी तरह का हिन्दी में ऐसा पहला प्रोफेशनल डेवलपमेंट कोर्स है। यह शिक्षकों, स्कूल के लाइब्रेरी प्रभारियों, सामाजिक विकास के क्षेत्र में एवं साक्षरता व भाषा प्रशिक्षक के तौर पर काम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं के लिए बहुत ही उपयोगी है। पराग उन सभी लोगों को आवेदन भरने के लिए आमंत्रित करता है जो बच्चों / किताबों के साथ काम करते हैं और पढ़ने के आनंद व पठन संस्कृति को लेकर सरोकार रखते हैं।
लाइब्रेरी एजुकेटर्स सर्टिफिकेट कोर्स 2023 (हिंदी)
पराग के लाइब्रेरी एजुकेटर्स सर्टिफिकेट कोर्स में रूचि के लिए आपका धन्यवाद। कोर्स में नामांकन के लिए आपको ये फॉर्म भरना होगा। इसका उद्देश्य आपको बेहतर जानने का है। आवेदन भर कर भेजने से पहले कोर्स प्रॉस्पेक्टस को अच्छी तरह पढ़ लें। आवेदन की अंतिम तारीख 30 अगस्त 2023 है। चुने गए आवेदकों को 10 सितम्बर तक सूचित किया जाएगा। कोर्स की संपर्क अवधि के दौरान सम्पर्क सत्र एकलव्य फाउंडेशन, भोपाल मध्यप्रदेश, में आयोजित किए जाएंगे।
प्रॉस्पेक्ट के अनुसार सात महीने के अवधि के इस कोर्स की फीस 25,000 (पच्चीस हजार) रुपये है जिसका भुगतान दो किश्तों में किया जा सकेगा। राशि भुगतान की प्रक्रिया कोर्स में चयन होने के बाद बताई जाएगी। ऐसे उम्मीदवार जो चयन प्रक्रिया मे योग्य पाए जाएंगे और पर्याप्त साधनों के उपलब्ध होने पर ही कोर्स में दाखिला ले सकेंगे, पराग उनके लिए आंशिक रूप से वित्तीय सहायता देगा। इस संदर्भ में इंटरव्यू के दौरान बातचीत की जायेगी।
(आप एजुकेशन मिरर को फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं। अपने आलेख और सुझाव भेजने के लिए ई-मेल करें educationmirrors@gmail.com पर और ह्वाट्सऐप पर जुड़ें 9076578600 )
इस लेख के बारे में अपनी टिप्पणी लिखें