Trending

शिक्षा क्षेत्र के लिए कैसा है साल 2019 का बजट?

साल 2018-19 के बजट में 83,626 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया था, जिसमें से 3,411 करोड़ रूपये की राशि खर्च नहीं हो पायी। 2019-20 में शिक्षा के लिए 93,848 करोड़ रुपये का आवंटन किया है जो कुल बजट खर्च का 3.3 फीसदी है। यह राशि पिछले बार के बजट की तुलना में 10,000 करोड़ रूपये अधिक है।

वहीं साल 2019 की बजट स्पीच में शिक्षा क्षेत्र के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई। बजट पेश होने से पहले शिक्षा क्षेत्र में आवंटित राशि को बढ़ाने जैसी अपेक्षाओं को लेकर बहुत सारी खबरें प्रकाशित हुईं। साल 2019-20 के बजट में राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के लिए 38,572 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

आईसीडीएस के लिए आवंटित राशि में बढ़ोत्तरी

इसके साथ ही समन्वित बाल विकास योजना (Integrated Child Development Scheme) के लिए आवंटन में लगभग 18 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करते हुए 27,500 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया है। इसका सकारात्मक असर पूर्व-प्राथमिक शिक्षा पर पड़ने की उम्मीद है।

उच्च शिक्षा के बजट में कटौती

इस बार उच्च शिक्षा के लिए आवंटित राशि में 650 करोड़ की कटौती की गई है। पिछले साल 2018-19 में उच्च शिक्षा के लिए 2750 करोड़ रूपये का आवंटन किया गया था, 2019-20 में आवंटित राशि को घटाकर 2100 करोड़ रूपये कर दिया गया है।

इस लेख के बारे में अपनी टिप्पणी लिखें

%d bloggers like this: