कोरोना वायरसः भारत के विभिन्न राज्यों में दोबारा कब खुलेंगे स्कूल?
भारत में कोरोना वायरस के कारण उपजे हालात के मद्देनजर मार्च के दूसरे सप्ताह से लॉकडाउन की घोेषणा कर दी थी। 14 मार्च 2020 के बाद से स्कूल और कॉलेज बंद हैं। इसके कारण विभिन्न राज्यों में बच्चों की शिक्षा के जारी रहने पर काफी विपरीत असर पड़ा है। इस स्थिति के जवाब में शिक्षकों द्वारा स्व-प्रेरणा से और बाद में राज्य सरकार की तरफ से जारी होने वाले निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन शिक्षण की शुरूआत करते हुए जिन बच्चों तक पहुंच बनाई जा सकती थी, उनतक पहुंचने का प्रयास किया है। इस प्रक्रिया में शिक्षकों व अन्य लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या उन बच्चों तक पहुंचना रहा जिन घरों में अभिभावकों द्वारा की-बोर्ड वाले मोबाइल इस्तेमाल किये जा रहे हैं।
इसी कारण से ऑनलाइन शिक्षण को एक विकल्प के रूप में देखने और रखने वाले प्रयासों को भारत के तरफ में सामान्यीकृत करके लागू नहीं किया जा सकता है क्योंकि बहुत से दुर्गम क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ पर नेटवर्क का न होना, एक गंभीर समस्या है। काबिल-ए-ग़ौर बात है कि भारत के अधिकांश राज्यों में ऑनलाइन शिक्षण के प्रयास हर स्तर पर किये गये, इसमें सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूल भी शामिल हैं।
ऑनलाइन शिक्षण की पहल
शिक्षकों ने यू-ट्यूब पर ऑनलाइन क्लासेज़ शुरू करने का प्रयास किया, वेबिनार में हिस्सा लिया और यह सिलसिला अभी भी जारी है, इसके साथ-साथ विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों पर चर्चाओं व संवाद का सिलसिला भी जारी रहा। एक ख़ास बात देखने में आई कि इस परिस्थिति को लेकर बहुत ज्यादा स्पष्टता नहीं है। ह्वाट्सऐप पर निर्भरता काफी ज्यादा है। इसके अलावा ज़ूम ऐप और माइक्रोसॉफ्ट के टीम ऐप का भी इस्तेमाल शिक्षक समुदाय द्वारा किया जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण डिजिटल सामग्री एक चुनौती है, जिसका समाधान करने का प्रयास राष्ट्रीय स्तर और राज्य सरकारों के स्तर पर किया जा रहा है। दूरदर्शन और एनसीईआरटी के किशोर मंच यू-ट्यूब चैनल से होने वाले लाइव कार्यक्रमों में शिक्षक शामिल हो रहे हैं। इसके साथ ही साथ उत्तर प्रदेश की एससीईआरटी द्वारा लाइव कार्यक्रमों का संचालन भावी शिक्षकों के लिए किया जा रहा है।
अगर कोराना वायरस के संक्रमण की बात करें तो भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में संक्रमण के अब तक कुल 131,868 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही साथ बड़े शहरों से यह संक्रमण गाँवों की तरफ फैल रहा है, इसके कारण स्कूलों के फिर से शुरू होने को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है क्योंकि स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग व संक्रमण को फैलने से रोकने को लेकर केंद्र सरकार व विभिन्न राज्यों की तरफ से विस्तृत गाइडलाइन्स का इंतज़ार है तभी स्कूलों के खुलने की स्थिति को लेकर साफ-साफ कुछ कहा जा सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ स्कूल में नामांकित बच्चों की कुल क्षमता के 30 प्रतिशत बच्चों के साथ स्कूलों को 15 जून के बाद से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन अभी मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से जारी होने वाली विस्तृत गाइडलाइन्स का इंतज़ार है। स्कूलों के खुलने पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने पर ध्यान दिया जायेगा और स्कलों में असेंबली व एक साथ मिड डे मील खाने जैसी गतिविधियां नहीं होंगी ताकि बच्चों के एक साथ इकट्ठा होने वाली स्थिति न पैदा हों। इसकी विस्तृत गाइडलाइन्स को लेकर एनसीईआरटी काम कर रही है, इस आशय की जानकारी भी वार्ता के दौरान साझा की गई। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से ऐसी गाइडलाइन्स जारी होने पर स्थिति ज्यादा स्पष्ट होगी।
वर्तमान परिस्थिति में बड़े शहरों में तो ई-लर्निंग व ऑनलाइन लर्निंग के विकल्प मौजूद हैं। लेकिन ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों में स्मार्टफोन तक बच्चों की पहुंच न होने व नेटवर्क संबंधी चुनौतियों के कारण बच्चों का शिक्षा से जुड़ाव और निरंतरता प्रभावित हो रही है। यहाँ स्कूलों को खोलना काफी जरूरी है क्योंकि सीखने-सिखाने के लिए क्लासरूम ही एकमात्र विकल्प के रूप में मौजूद है।
राज्यों की अपडेट
- कर्नाटक में अगस्त से खुल सकते हैं स्कूल। ऑनलाइन व टीवी मॉड्यूल के माध्यम से पढ़ाई होने की जानकारी मिली है। यह खबर टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर प्रकाशित हुई है।
-
केरल में लॉकडाउन में छूट के बाद 1 जून से स्कूल खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। इस आशय की ख़बर इंडिया टुडे की वेबसाइट पर है।
-
राजस्थान में एक जुलाई 2020 से खुलेंगे स्कूल, बोर्ड परीक्षाओं पर बाद में लिया जायेगा फैसला। ख़बर एनडीटीवी डॉटकॉम पर।
-
उत्तर प्रदेश में जुलाई से स्कूलों को खोलने की तैयारी हो है। इससे जुड़ी ख़बर देखिए हिन्दुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर।
-
मध्यप्रदेश में भी सात जून से स्कूलों के खुलने की ख़बर है, देखिए टाइम्स ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर।
-
महाराष्ट्र सरकार ने 15 जून से चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। विस्तृत ख़बर देखिए इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर।
-
हिमांचल प्रदेश में गर्मी की छुट्टियां 31 मई तक रहेंगी। इसके बाद स्कूलों को खोलने के संदर्भ में निर्णय लिया जायेगा। विस्तृत खबर देखिए इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर।
इसके साथ ही साथ विभिन्न राज्यों में प्रवेश की तिथि बढ़ाने और प्रवेश के लिए ऑनलाइन वाले तरीकों को अपनाने का भी प्रयास किया जा रहा है।
(आप एजुकेशन मिरर को फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो कर सकते हैं। वीडियो कंटेंट व स्टोरी के लिए एजुकेशन मिरर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें। Whatsapp: 9076578600 , Email: educationmirrors@gmail.com)
इस लेख के बारे में अपनी टिप्पणी लिखें