उत्तर प्रदेश में 2 अप्रैल से शुरू होगा ‘स्कूल चलो अभियान’
उत्तर प्रदेश में 6 से 14 साल की उम्र के सभी बच्चों को प्राथमिक और उच्च-प्राथमिक विद्यालय में नामांकन के लिए स्कूल चलो अभियान की शुरुआत होगी। 2 अप्रैल से शुरू होने वाले नये शैक्षिक सत्र 2018-19 के लिए सरकारी विद्यालयों में नामांकन को बढ़ावा देने के प्रयास किये जायेंगे।
2 अप्रैल से ‘स्कूल चलो अभियान’ की होगी शुरुआत
इस बारे में बेसिक शिक्षा और एससीईआरटी, लखनऊ के निदेश डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने ट्वीट करके जानकारी साझा की है। इस अभियान को गति देने और इसे रोचक बनाने के लिए उन्होंने शिक्षकों व आमजन से सुझाव भी आमंत्रित किया है।
इस लेख के बारे में अपनी टिप्पणी लिखें