सरकारी स्कूल में क्यों कराएं बच्चों का प्रवेश?
सुन ले पिंकी-बबलू-राजू
सुन ले ——-प्यारे सुरेश !
अबकी बार —-लेना तुम
*सरकारी स्कूलों में प्रवेश !!*
निशुल्क मिलते कपड़े यहाँ
निशुल्क — स्वादिष्ट भोजन !
उच्च योग्यताधारी विशेषज्ञ
*पढ़ाते यहाँ पर —- गुरुजन !!*
छात्रवृत्ति – गणवेश मिलती
मिलती है पात्र को साइकिल !
हर परीक्षा — निशुल्क होती
*नहीं देना पड़ता — कोई बिल !!*
साफ – सुथरा माहौल यहाँ
और पृथक-पृथक शौचालय !
बड़े-बड़े मैदान है – रखते
*ये ——- सरकारी विद्यालय !!*
होती — स्वस्थ प्रतियोगिता
नहीं कभी –किसी की निंदा !
आजादी — इतनी मिलती है
*जैसे नभ में उड़े — “परिंदा” !!*
पैसा कुछ भी खर्च ना होगा
ना होगा कोई – घर में क्लेश !
अबकी बार —- लेना तुम
*सरकारी स्कूलों में — प्रवेश !*
*अगर आप सरकारी स्कूल से जुड़े है to 2 April से पहले इसे अधिक से अधिक शेयर जरूर करे।*
यह कविता हमारे शिक्षक साथियों ने लिखी है। उनकी रचनात्मक को एजुकेशन मिरर की तरफ से बहुत-बहुत शुक्रिया।
इस लेख के बारे में अपनी टिप्पणी लिखें